#XYZ maggi Recipe in hindi 2023

 

(1). हरी मिर्च और नींबू के रस वाली चटकीली मैगी chatpaati maggi recipe in hindi

आवश्यक सामग्री

  • मैगी = एक पैकेट
  • पानी = दो कप
  • हरी मिर्च = एक बड़ी
  • नीबू का रस = एक चम्मच

बनाने की झटपट सरल विधि

एक फ्राई पैन में पानी गर्म करे और उसमे मैगी, टेस्टमेकर के साथ ही बारीक़ कटी हुयी हरी मिर्च डालें और मैगी को इतना ज़्यादा पका ले की नूडल ओवर कुक हो कर सीधे हों जाएँ। और पैन में जो मैगी की ग्रेवी हो वह थोड़ी थिक हो जाएं लेकिन सूखे नहीं। अब उसमे नीबू का रस डालें और अच्छी तरह से मिला कर गैस से निचे उतार लें और गर्म-गर्म ही सर्व करे।

(2). फ्राई की हुई सब्ज़ियों के तड़के वाली मैगी fried veg maggi recipe in hindi

आवश्यक सामग्री

  • मैगी = एक पैकेट
  • पानी = आधा कप
  • प्याज़ = आधा टुकड़ा
  • टमाटर = एक मीडियम आकर का

मौसमी सब्ज़ियां maggi recipes with vegetables

  • गाजर,  मटर, बीन्स, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च
  • तेल = एक बड़ा चम्मच
  • नमक = स्वादअनुसार

विधि

सारी सब्ज़ियों को अच्छी तरह से धो कर काट लें और एक फ्राई पैन में तेल गर्म करके उसमे प्याज़ हल्का गुलाबी होने तक भुने और उसमे सारी सब्ज़ियों डाल दें  बीच- बीच में सब्ज़ी में चम्मच चलते रहें और उन्हें स्लो गैस पकाए। जब सब्ज़ियां कुछ हद तक पक जाएँ तो एक तरफ मैगी बनाना शुरू कर दें। जब सब्ज़ियां पक जाएँ तो उसमे बारीक़ कटे हुए या टमाटर प्यूरी और नमक डाल कर अच्छी तरह से मिला लें अब टमाटर के पक जाने पर सब्ज़िओं के साथ मैगी को मिला दे और कुछ देर धीमी आंच में ढक कर पकाएं और सर्व करें।

(3). वेजिटेबल सूप वाली मैगी vegetable soup maggi recipe in hindi

Maggie with Vegetable Soup

 आवश्यक सामग्री

  • मैगी = एक पैकेट
  • पानी = ढाई कप
  • प्याज़ = एक छोटी
  • नमक = स्वादअनुसार

अपनी पसंद की सब्ज़ियां

गाजर, मशरूम, पत्ता गोभी, एक छोटा चम्मच काली मिर्च

विधि

सबसे पहले एक पैन में पानी गर्म कर लें फिर उसमे अपनी पसंद की सब्ज़ियां अच्छी तरह से बारीक़ काट कर डाल दें जब सब्ज़ियां पक जाएँ तो फिर उसमे मैगी और मैगी का मसाला और काली मिर्च डालें। अगर नमक सब्ज़ियों को उबलते समय डालेंगे तो सब्ज़ियां जल्दी ही गल जाएँगी और उनमे फीकापन भी नहीं रहेगा अब मैगी को सुप बाउल में सर्व करें।

(4). टमाटर वाली यम्मी गाढ़े रस वाली मैगी tomato maggi recipe in hindi

Tomato Maggi

आवश्यक सामग्री

  • मैगी = एक पैकेट
  • पानी = दो कप
  • टमाटर = एक अदद
  • हरी मिर्च = एक अदद
  • हरा धनिया = एक मुठी
  • नमक  स्वादअनुसार

विधि

एक पैन में दो कप पानी गर्म कर लें उसमे बारीक़ कटी हुई टमाटर और हरी मिर्च डाल दें अब इसमें मैगी और मैगी मसाला मिलाएं। मैगी को तब तक पकाएं जब तक के उसकी ग्रेवी गाढ़ी न हो जाए। अब इसमें बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया डाल कर मिला लें और गैस से नीचे उतार कर गरमा-गर्म सर्व करें और सर्व करने से पहले उसमे ऊपर से नमक छिड़के और गर्म ही सर्व करें।

(5). मीठे भुट्टे के सुनहरे दानो वाली मैगी maggi recipe with sweet corn in hindi

आवश्यक सामग्री

  • मैगी = एक पैकेट
  • पानी = डेढ़ कप
  • मीठे भुट्टे के दाने = तीन चम्मच
  • मक्खन = एक छोटा चम्मच
  • काली मिर्च = एक छोटा चम्मच

विधि

एक पैन में पानी गर्म करके उसमे मैगी, मैगी मसाला और भुट्टे के दाने डाल दें। अब इसे स्लो गैस पर अच्छी तरह से पकने दे। आखिर में काली मिर्च और मक्खन डाल कर अच्छी तरह से मिला लें और गरमा-गर्म सर्व करें।

(6). मसालेदार पनीर के तड़के वाली मैगी paneer maggi noodles recipe in hindi

Cottage cheese in Maggie

आवश्यक सामग्री

  • मैगी = एक पैकेट
  • पानी = डेढ़ कप
  • टमाटर = एक अदद
  • प्याज़ = एक छोटे साइज़ का
  • लहसुन = एक कली
  • अदरक का टुकड़ा = छोटा सा
  • पनीर = 20 ग्राम
  • तेल = एक बड़ा चम्मच
  • नमक = स्वादअनुसार

विधि

एक मिक्सर में टमाटर, प्याज़, अदरक और लहसुन को अच्छी तरह से पीस कर प्योरी बना लें। अब एक पैन में तेल गर्म करके उसमे इस प्योरी को अच्छी तरह भून लें और इसमें पनीर के टुकड़े और स्वाद अनुसार नमक  डाल दें। आप चाहें तो पनीर को भी हल्का-सा भून लें। अब एक पैन में मैगी नूडल्स को उबाल लें और बचा हुआ पानी फ़ेंक दें। अब पनीर की ग्रेवी वाले पैन में नूडल्स और मैगी मसाला डाल कर तेज आंच में कुछ देर पकाएं और सर्व करें।

(7). सबकी मनपसंद चीज़ वाली मैगी cheese maggi recipe in hindi

Maggie with cheese

आवश्यक सामग्री

  • मैगी = एक पैकेट
  • पानी = डेढ़ कप
  • चीज़ स्लाइस या चीज़ क्यूब = एक अदद
  • काली मिर्च = एक छोटा चम्मच

विधि

पैन में पानी गर्म कर नार्मल तरीके से मैगी बनाएं आखिर में मैगी को सर्विंग प्लेट में निकाल कर उसमे चीज़ स्लाइस डालें या चीज़ क्यूब से चीज़ ग्रेट करें और ऊपर से काली मिर्च का पाउडर छिड़के। ये मैगी को एन्जॉय करने का सबसे आसान तरीका है चीज़ और काली मिर्च के इस्तेमाल से मैगी और भी टेस्टी हो जाती है।

(8). ताज़गी भरी चटपटी मैगी yippee/maggi banane ki recipe in hindi

आवश्यक सामग्री

  • मैगी = एक पैकेट
  • पानी = डेढ़ कप
  • टमाटर = सलाद के लिए
  • प्याज़ = एक छोटी
  • हरी मिर्च = दो अदद
  • खीरा = थोडा सा कटा हुआ
  • नीबू का रस = एक चम्मच
  • नमक = स्वादअनुसार

विधि

सबसे पहले टमाटर, प्याज़, खीरे और हरी मिर्च को बारीक़ काट लें अब इसमें नीबू का रस मिला लें और फ्रिज में रख दें। अब साधारण तरीके से मैगी बना लें और प्लेट में मैगी के ऊपर सलाद सजा कर नमक छिड़कें और सर्व करें।

THANKS VISIT MY BLOGGING..............


    टिप्पणियाँ